Haldwani News- हल्द्वानी में नगर निगम ने यहां चलवाई जेसीबी, जलभराव से निजात दिलाने की कवायद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड में बद्रीपुरा से कालु सिद्ध मंदिर तक जलभराव से निजात दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। नगर निगम और पीडब्लूडी की टीम ने सड़क किनारे नाले पर हुए अतिक्रमण को तोड़ दिया। सोमवार से नाले के निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा। बरसात में कालाढूंगी रोड में बद्रीपुरा से कालु सिद्ध मंदिर तक सड़क तालाब का रूप लेे लेती है, जिससे राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीते दिनों जलभराव को लेकर स्थानीय पार्षद रवि जोशी और विधायक सुमित हृदयेश ने प्रदर्शन कर नगर निगम के खिलाफ खासा नाराजगी भी जाहिर की थी। शनिवार सुबह पीडब्लूडी ने सड़क किनारे अतिक्रमण को तोड़ दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला व नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के समक्ष पार्षद रवि जोशी ने नालों की सफाई और अतिक्रमण के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की। मेयर डा. रौतेला ने कहा कि अतिक्रमण कहीं भी होगा, उसे चिंहित कर तोड़ा जाएगा। वही, पार्षद रवि जोशी ने कहा कि धरना प्रदर्शन के बाद आखिरकार निगम प्रशासन ने इसकी सुध ली है। जेल रोड चौराहे का नाला 27 साल बादऔर कालाढूंगी रोड का नाला 40 साल बाद खुला है। जिसके ऊपर कुछ दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर दिया गया था। उस नाले को आज खोल दिया गया है। इससे जलभराव की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और मेयर का आभार जताया।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शर्ट उतारकर बाइक पर खतरनाक स्टंट दिखाना इस युवक को भारी पड़ गया