रौब बनाए रखने के लिए हल्द्वानी के कुष्ठ आश्रम में हत्या
हल्द्वानी। कुष्ठ आश्रम मोतीनगर में एक कुष्ठ रोगी ने दूसरे कुष्ठ रोगी कपड़े धोने वाले बैट से बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद कुष्ठ रोग आश्रम में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर पुलिस ने हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार ओखलकांडा निवासी नैनराम पुत्र नरराम पिछले करीब 20 साल से कुष्ठ आश्रम में रह रहा था। इसी आश्रम में नैनराम से कुछ दूरी पर सिकंदर राणा पुत्र टुंडी अपनी पत्नी के साथ रहता है।
सिकंदर मूलरूप से खटीमा का रहने वाला है। नैनराम और सिकंदर दोनों ही कुष्ठ रोगी हैं। बताया जाता है कि मंगलवार रात सिकंदर नैनराम के कमरे में पहुंचा और साथ दारू पीने की पेशकश की, जिसे नैनराम ने मान लिया। दोनों ने साथ बैठकर पहले तो जमकर शराब पी और फिर किसी बाद को लेकर सिकंदर व नैनराम ठन गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनो में हाथापाई शुरू हो गई। देखते ही देखते सिंकदर ने नैनराम पर कपड़े धुलने वाला बैट से उसके सिर में हमला कर दिया। नैनराम की चीख सुन आश्रम के अन्य लोग जाग गए, लेकिन कोई उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। आननफानन में लोगों ने इसकी सूचना मंडी पुलिस चौकी और पूर्व ग्राम प्रधान हरीश भट्ट भी मौके पर पहुंच गए। इसबीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और सिकंदर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।