मुस्लिम व्यक्ति एक हिन्दू महिला के साथ जा रहा था, ट्रेन से उतारा गया- प्रेस रिव्यू

ख़बर शेयर करें -

अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के मुताबिक़, अजमेर जा रही ट्रेन से एक मुस्लिम पुरुष और एक विवाहित हिन्दू महिला को बजरंग दल के सदस्यों ने जबरन उतार दिया और उज्जैन में रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया.

बजरंग दल के सदस्यों ने मुस्लिम व्यक्ति पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया है. अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, उस व्यक्ति पर बजरंग दल वालों ने हमला किया और ट्रेन से ज़बर्दस्ती उतार दिया.

दोनों पैसेंजर और इंदौर में उनके पारिवारिक दोस्तों से रेलवे पुलिस ने पूछताछ की और दोनों को पुलिस स्टेशन पर तब तक बैठाकर रखा गया, जब तक कि उनके माता-पिता नहीं आ गए. बयान दर्ज करने के बाद दोनों को छोड़ा गया.

अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, बजरंग दल के सदस्यों के ख़िलाफ़ जीआरपी ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. यह वाक़या 14 जनवरी का है. मुस्लिम व्यक्ति की पहचान आसिफ़ शेख़ के रूप में हुई है.

आसिफ़ एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक शॉप के मालिक हैं जबकि महिला एक स्कूल टीचर है. सोशल मीडिया पर इस वाक़ये का एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. बजरंग दल के तीन सदस्य आसिफ़ को ट्रेन से जबरन उतारते दिख रहे हैं. बजरंग दल के सदस्य आसिफ़ को पुलिस स्टेशन ले जा रहे हैं और महिला पीछे-पीछे जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड को संवैधानिक वैधता दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला खारिज

एक और वीडियो पुलिस स्टेशन के भीतर का है जिसमें महिला रोते हुए बजरंग दल के सदस्यों से कह रही है कि उनकी एक ग़लती उसकी ज़िंदगी तबाह कर सकती है. ”मैं वयस्क हूँ. मैं शिक्षक हूँ और बच्चों को पढ़ाती हूँ.” बजरंग दल के एक सदस्य की पहचान पिंटू कौशल के रूप में हुई है और वो महिला से कह रहे हैं, ”मैं तुमसे बात नहीं कर रहा.”

जीपीआर एसपी निवेदिता गुप्ता ने कहा कि आसिफ़ और वह महिला पारिवारिक दोस्त हैं और दोनों एक-दूसरे को सालों से जानते हैं. गुप्ता ने कहा, ”बजरंग दल के सदस्यों ने इन्हें पुलिस स्टेशन लाकर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया. हमने इनका बयान दर्ज किया. दोनों वयस्क हैं और यहां कोई अपराध नहीं था, इसलिए छोड़ दिया गया.”

यह भी पढ़ें 👉  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा या नहीं...सुप्रीमकोर्ट ने दिया फैसला

निवेदिता गुप्ता ने कहा, ”बजरंग दल के सदस्यों के ख़िलाफ़ कोई मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया है. हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि इन्होंने उनके साथ बदतमीज़ी की थी. जब ये आसिफ़ और उस महिला को पुलिस स्टेशन लाए तब भी इन दोनों ने ऐसी कोई बात नहीं बात बताई. जब उन्होंने बजरंग दल वालों के ख़िलाफ़ कोई शिकायत ही दर्ज नहीं कराई तो कोई मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया.”

बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद का छात्र मोर्चा है. मालवा प्रांत में वीएचपी के प्रचार प्रमुख कुंदन चंद्रावत ने कहा, ”हमें विश्वसनीय सूत्रों से ख़बर मिली थी कि एक हिन्दू महिला को एक मुस्लिम व्यक्ति भ्रमित कर साथ ले जा रहा है. हिन्दू बहनों की सुरक्षा के कारण हमारे कार्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप किया. इसी दौरान वह व्यक्ति आक्रामक हो गया. उन्हें पास के पुलिस थाने पर लाया गया. इसी दौरान उस व्यक्ति और हमारे कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हुई, लेकिन किसी को मारा नहीं गया है. हमारे कार्यकर्ताओं ने पुलिस के हवाले किया और वहां से निकल गए.”

Ad