उत्तराखंड में सरकारी गल्ले की दुकानों पर अब राशन के साथ मिलेगा सरसों का तेल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड सरकार प्रदेशवासियों को जल्द ही राशन के साथ सरसों का तेल भी उपलब्ध कराएगी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों की मंत्री रेखा आर्या ने इस संबंध में अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को मंत्री ने जिला पूर्ति अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में योजनाओं की समीक्षा की।
मंत्री ने बैठक में बताया कि इस वित्तीय वर्ष में धान खरीद का आंकड़ा संतोषजनक रहा है, और अधिकारियों को अगले वित्तीय वर्ष में इसे और बेहतर बनाने की हिदायत दी गई। बैठक के दौरान राशन दुकानों के आवंटन में महिला आरक्षण लागू करने के प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति दिलाने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अलावा, मंत्री ने अंत्योदय कार्ड धारकों को एलपीजी गैस रिफिलिंग की सुविधा बढ़ाने का निर्देश भी दिया। मुख्यमंत्री नमक योजना पर जनता की प्रतिक्रिया भी ली गई।
बैठक में प्रमुख सचिव एल फैनई, अपर सचिव रुचि मोहन रयाल, आयुक्त हरिचंद सेमवाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह है कि हर नागरिक को योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से मिले।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-सपा उम्मीदवार ने नामांकन वापस लेकर चौंकाया, कितना बदलेंगे समीकरण ?