युवक के सिर में मारी गोली, हल्द्वानी में सनसनीखेज़ वारदात

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रविवार की शाम नैनीताल रोड स्थित जजी परिसर के पास एक सनसनीखेज घटना में एक कार सवार बदमाश ने सड़क किनारे बैठे दो दोस्तों पर गोली चला दी। घटना में 26 वर्षीय हनी प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। गोलीबारी करने वाले युवक ने पहले हवा में गोली चलाई और फिर हनी के सिर पर सटीक निशाना लगाकर दूसरी गोली दाग दी। घटना के समय हनी अपने दोस्त विशाल सती के साथ दुकान के बाहर बैठकर मोबाइल पर चौंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देख रहा था। विशाल के मुताबिक, गोलीबारी करने वाला युवक कार से उतरते ही पहली गोली हवा में चलाई और दूसरी गोली हनी के सिर पर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड-चार हेली सेवाओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई हरी झंडी

गोली लगते ही हनी जमीन पर गिर गया और मौके पर ही खून से लथपथ हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना के बाद हनी को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। विशाल ने बताया कि गोलीबारी करने वाला युवक उससे पुरानी रंजिश रखता है और उसने इसी रंजिश के चलते हनी को निशाना बनाया। विशाल ने यह भी बताया कि हमलावर ने उसे भी गोली मारने की कोशिश की, लेकिन वह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावर की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani---15 मार्च को होली (छलड़ी) का स्थानीय अवकाश घोषित, कुछ संस्थानों में लागू नहीं होगा

इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने और अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। हनी प्रजापति एक पेंट की दुकान चलाता है और उसके परिवार वाले इस हमले से सदमे में हैं। उन्होंने प्रशासन से न्याय की उम्मीद जताई है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Ad Ad
Ad