नैनीझील उतराता मिला युवक का शव, भाई ने कहा, खुद ही कर दो अंतिम संस्कार
आज़ाद कलम, नैनीताल। मंगलवार सुबह नैनीझील से युवक का शव बरामद होने की खबर ने सरोवर नगरी में हलचल मचा दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने शव को बाहर निकाला। मृतक के जेब में मिले मोबाइल फोन से उसकी शिनाख्त शहर के तल्लीताल दुर्गापुर हरिनगर निवासी राहुल के रूप में हुई है। मौत के कारणों को लेकर संशय बना हुआ है। सुबह करीब 7.30 बजे तल्लीताल डांठ के समीप कुछ लोगों ने झील में एक शव देखा। तत्काल लोगों ने इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी। सूचना के बाद एसआई त्रिवेणी जोशी अन्य पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड के विपिनए मनोज भट्ट समेत अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा नाव की मदद से शव को फांसी गधेरे क्षेत्र में झील से बाहर निकाला गया। मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर पुलिस को पेंट को जेब से मोबाइल बरामद हुआ। मौके पर मौजूद एक युवक ने शव की शिनाख्त दुर्गापुर हरिनगर निवासी राहुल पुत्र गरीबदास के रूप में कई। एसआई त्रिवेणी जोशी ने बताया कि मृतक के स्वजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। स्वजनों के पहुंचते ही पंचनामा की कार्रवाई कर दी जाएगी। फिलहाल युवक की मौत को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।
भाई ने कहा, खुद ही कर दो अंतिम संस्कार
हैरानी का मसअला तक आन खड़ा हुआ जब शव निकालने के बाद जब पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो मोबाइल बरामद हुआ। जिसका सिम निकाल कर एक नंबर पर बात करने पर दूसरी ओर से बात करने वाले युवक ने खुद को भरतपुर राजस्थान निवासी मृतक का भाई बताया। उसने कहा कि कुछ समय पहले उसका भाई घर से भाग गया था। पुलिस तक चौंक गई जब उसने कहा कि आप लोग खुद उसका अंतिम संस्कार कर दो। हालांकि मौके पर मौजूद एक युवक ने जब मृतक को उसके साथ पढ़ने वाला युवक बतायाए तो स्पष्ट पुष्टि हो सकी। बताया जा रहा है कि मृतक शादी विवाह में ढोल बजाने का काम करता था। युवक झील में गिर गया या उसने आत्मघाती कदम उठाया, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।