नैनीताल ब्रेकिंगः शराब के नशे में झील में गिरने से पालिका कर्मचारी की मौत
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक पालिका कर्मचारी अचानक नैनीझील में जा गिरा। जब तक लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। शुक्रवार को सुबह सुबह मल्लीताल बैंड स्टैंड के समीप पालिका कर्मी सूखाताल निवासी 54 वर्षीय राजेश शराब पीकर बैठा था। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर झील में गिर गया। झील में गिरता देख आस पास मौजूद लोगों ने हल्ला किया तो नाव चालक व कुछ स्थानीय युवकों ने उसको झील से निकाल लिया था।