नैनीताल ज़िला अधिकारी का हुआ तबादला ये बने जिले के नए हाकिम

- हल्द्वानी – उत्तराखंड शासन ने देर शाम आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए हैं। इसी क्रम में ललित मोहन रयाल को नैनीताल का नया जिलाधिकारी (DM) नियुक्त किया गया है।
वहीं, हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त परितोष वर्मा को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि तबादलों की इस सूची में कई जिलों के अधिकारियों के पदों में फेरबदल किया गया है, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाया जा सके।
स्थानीय प्रशासनिक हलकों में इन तबादलों को लेकर हलचल तेज है।


