Nainital डीएम वंदना ने अधिकारियों को दिन रात काम करने के निर्देश दिये, 10 दिन का अल्टीमेटम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सड़क सुधारीकरण और सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए सोमवार को डीएम वंदना सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया और सभी अधिकारियों को दिन रात कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने भीमताल रानीबाग सड़क और काठगोदाम ज्योलीकोट हाइवे की क्षतिग्रस्त सतह को पुन निर्माण करने कार्य शुरू करें और गड्ढे भरने के स्थान पर सड़क के खराब हुए भाग को पूरी तरह से दोबारा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अगले दस दिन के भीतर कार्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा अक्टूबर माह में नगर की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के लिए नगर निगम, लोक निर्माण विभाग एवं यूयूएडीए द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुरूप कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:बनभुलपुरा में पुलिस की घर घर दस्तक दिनभर चला अभियान ये था मामला

डीएम ने नरीमन चौराहे से गोलापुल तक लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले सड़क सुधारीकरण कार्य को 10 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर पेयजल निगम एवं अन्य विभागों द्वारा प्रस्तावित पाइपलाइन आदि का कार्य 10 अक्टूबर से पूर्व पूर्ण कर लिया जाए, ताकि लोक निर्माण विभाग हॉट मिक्सिंग एवं अन्य सुधारीकरण कार्य समय से आरंभ कर सके। रेलवे क्रॉसिंग से गोलापुल तक लोक निर्माण विभाग द्वारा चल रहे कार्यों को तेजी से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने अतिरिक्त मैनपावर लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए निर्देश दिए कि हल्द्वानी नगर में कहीं भी सड़क खोदी हुई न हो। जो भी सड़कें खोदी गई हैं, उन्हें समय से ठीक कर लिया जाए। साथ ही नगर में स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी तहसीलदार का तबादला, कानूनगो अशरफ अली के निलंबन की संस्तुति, आयुक्त के निरीक्षण के बाद सीएम के निर्देशों पर डीएम का एक्शन

इसके अतिरिक्त कालू साईं से मंगल पड़ाव तक चौड़ीकरण की गई सड़क के किनारों को समतल एवं पक्का किया जाए। यह कार्य रात्रि के समय प्रारंभ किया जाए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने वार्ड 48 एवं 49 अंतर्गत तल्ली बमोरी, मल्ली बमोरी तथा अमरावती कॉलोनी आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोहर धर्मशक्तु, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल शाह, यूयूएडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष सिंह, एनएच के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad