नैनीताल- सामान जब्त होता देख फफक पड़े फड़ व्यापारी

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नगर के मल्लीताल पंतपार्क क्षेत्र में फड़ लगाने को लेकर फड़ व्यवसायियों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। कारोबारियों के बीच 1 घण्टे तक चले विवाद के बाद नगर पालिका को इसकी सूचना लगी तो करीबन 1 घंटे के बाद पहुंची टीम द्वारा अवैध तरीके से फड़ लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों के सामान को जब तक कर दिया। बता दें कि पूर्व में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निर्देशन के बाद नगर पालिका द्वारा पंतपार्क क्षेत्र पर अवैध तरीके से लगने वाले फड़ों पर उपजिलाधिकारी प्रतिक जैन के नेतृत्व में अभियान के तहत अवैध फड़ों का सामान जब्त किया गया जिसके बाद नगरपालिका की टीम ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध तरीके से फड़ो का संचालन करते हुए नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital--अफीम की खेती करता मिला उप प्रधान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

बीते दिन भी पालिका द्वारा पंत पार्क पर अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई वहीं शुक्रवार को पालिका की टीम ने अभियान जारी रखा। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया पालिका द्वारा क्षेत्र पर 121 लोगों को ही फड़ लगाने की अनुमति दी गई है वहीं पालिका द्वारा उन्हें उनकी जगह भी आवंटित करा दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी लगातार नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध तरीके से फड़ांे का संचालन किया जा रहा है जिसपर लगातार पालिका द्वारा कार्रवाई की जा रही है। आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

Ad