नैनीताल- यहां संदिग्ध परिस्थितियों में राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया

लालकुआं। संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक राजमिस्त्री ने घर के अंदर फासी का फंदा बनाकर खुदखुशी कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़ को शव को नीचे उतारकर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से म्रतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा कि परिवारिक गृह कलेश के चलते प्रेम सिंह ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या का सही कारण जानने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत विकास कालोनी घोड़ानाला बिन्दुखत्ता निवासी प्रेम सिंह पुत्र मंगल सिंह ने रविवार को गृह कलेश के चलते फासी के फंदे में झूल गया।
बताया जा रहा प्रेम सिंह मूल रुप से शक्ति फार्म उधम सिंह का रहने वाला था और यहा बिंदुखत्ता में वह राजमिस्त्री का काम करता था। बताया जा रहा जब आज दोपहर वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं तो परिजनों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन जब कोई अंदर से जवाब नही आया तो उन्होंने इसकी सूचना आसपास और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो प्रेम सिंह लोहे के कुंडे में फासी का फंदा डालकर लटका हुआ था। प्रेम सिंह को लटका देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी, और चिखपुकार मच गयी। बताया जा रहा कि गृह कलेश के चलते प्रेम सिंह ने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव को नीचे उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस आत्महत्या का सही कारण जानने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है।
