नाट्य महोत्सव के पोस्टर फाड़ने पर नैनीताल नगर पालिका में बवाल, ईओ से तू-तड़ाक और झड़प, रंगकर्मियों के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल में रंगकर्मियों ने पालिका के अधिशासी अधिकारी पर पोस्टर फड़वाने का आरोप लगाते हुए तू तड़ाक करते हुए उनका फोन भी छीन लिया। जानकारी के मुताबिक नगर पालिका की एक टीम गुरुवार की दोपहर में मल्लीताल स्थित ओपन एयर थिएटर में बैनर पोस्टर हटा रही थी। इन दिनों मंच थिएटर का शरद कालीन नाटक महोत्सव चल रहा है। इसी महोत्सव में संबंधित कुछ पोस्टर लगाए गए थे। पालिका द्वारा यह पोस्टर हटाने की सूचना पर मंच क्षेत्र के अध्यक्ष इदरीश मलिक व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पालिका के इस व्यवहार के खिलाफ नारेबाजी की।

जिसके बाद सभी लोग आक्रोशित होकर नारेबाजी करते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से मुलाकात करने और बातचीत करने पहुंच गए। जिसके बाद काफी गरमा गरमी हो गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अधिशासी अधिकारी के साथ अभद्रता की और उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए उनका कई सामान जप्त कर लिया। मौके पर मौजूद देव भूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी के महासचिव सोनू सहदेव ने किसी तरह मौके पर पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को बचाया जिसके बाद तमाम लोग एकत्रित हो गए। अधिशासी अधिकारी के साथ हो रहे इस दुर्व्यवहार को देखते हुए नगर पालिका के अध्यक्ष सचिन ने की व समस्त सभासद मौके पर पहुंचे और रंग कर्मियों के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की बात की। वही कुछ कर्मचारियों ने बीएम शाह ओपन एयर थिएटर में पहुंचकर ताला लगा दिया। दूसरी ओर इदरीश मलिक ने कहा कि वे पिछले 26 सालों से ओपन एयर थिएटर में नाट्य महोत्सव करते रहे हैं और हर बार जिला अधिकारी से अनुमति लेते हैं। इस बार भी उन्होंने जिलाधिकारी से अनुमति ली थी किंतु नगर पालिका ने जिलाधिकारी की अनुमति को नहीं माना। उन्होंने कहा कि आज शाम को मुंबई की एक बड़ी संस्था की नाट्य प्रस्तुति होनी थी और उनकी टीम यहां पहुंच भी गई है। उन्होंने कहा कि यदि नगरपालिका नाट्य महोत्सव नहीं होने देना चाहती है तो वह नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि उनके समान पोस्टर आदि के नुकसान आदि के नगरपालिका के खिलाफ दी तहरीर इस मामले में कोतवाली प्रीतम सिंह ने बताया कि इदरीश मलिक व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की ब्रिटिशकालीन ऐतिहासिक जामा मस्जिद का दुष्प्रचार, मुस्लिम समाज में रोष