नैनीताल-नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म, पिता बनने का जश्न मनाकर अस्पताल में मिठाई बांटने वाले को पुलिस ने मुकदमा ठोक जेल भेज दिया
नैनीताल। जिला अस्पताल पहुंच एक दिन पहले जो युवक खुद के पिता बनने का जश्न मना रहा था उसे पॉक्सो मामले में सलाखों के पीछे जाना पड़ा। पुलिस ने नाबालिग के मां बनने के मामले में जैविक पिता को कोर्ट पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं मां व उसके बच्चे को स्वजनों के सुपुर्द किया गया है। बता दें कि शुक्रवार को शहर की एक नाबालिग पेट दर्द की शिकायत को लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंची थी। जहां उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
मां के महज 15 वर्षीय होने के कारण मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया। इस बीच एक युवक भी अस्पताल पहुंचा हुआ था। खुद को नाबालिग मां से जन्मी बच्ची का जैविक पिता बताते हुए युवक ने जमकर जश्न मनाकर लोगों में मिठाई भी बांट दी हालांकि देर शाम उसे हिरासत में ले लिया गया जिसे शनिवार को न्यायालय पेश किया गया। एसआई आशा बिष्ट ने बताया कि खुद को बच्ची का जैविक पिता बताने वाले पोक्सो आरोपित शीतलाखेत अल्मोड़ा निवासी सूरज को न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है वहीं दूसरी ओर नाबालिग मां व बच्ची को उसके स्वजनों के सुपुर्द किया गया है।
