नैनीताल-मुस्लिम समाज ने किया उस्मान का बहिष्कार, पीड़िता के इलाज और पढ़ाई की जिम्मेदारी ली, बाहरी लोगों के सत्यापन की उठाई मांग

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान का मुस्लिम समुदाय ने बहिष्कार करने का एलान कर दिया है। अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने पत्रकारों के सामने इसकी घोषणा की। साथ ही प्रशासन से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की भी मांग की। वहीं कमेटी ने पीड़िता के उपचार और पढ़ाई की भी जिम्मेदारी ली है।

मल्लीताल में बालिका से दुष्कर्म की हर ओर निंदा हो रही है। मुस्लिम समुदाय ने घटना की कड़ी निंदा की है। सोमवार को अंजुमन इस्लामिया कमेटी अध्यक्ष शोएब अहमद व अन्य लोगों ने मल्लीताल रजा क्लब में बैठक की। इसमें उन्होंने बालिका के साथ हुई घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपी मो. उस्मान को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने नैनीताल पुलिस की पीठ थपथपाई

शोएब अहमद ने कहा कि बच्ची के साथ हुए कृत्य से मुस्लिम समाज भी उतना ही आक्रोशित है जितना कि शहरों के अन्य लोग। आरोपी ने मुस्लिम समाज ही नहीं, बल्कि शांत फिजा वाले नैनीताल का भी नाम खराब किया है। कहा कि पूरा मुस्लिम समाज आरोपी का बहिष्कार करता है।

आरोपी को समाज से बेदखल किया जाता है। आरोपी से मुस्लिम समाज का कोई भी व्यक्ति संबंध नहीं रखेगा। कमेटी की ओर से एलान किया गया कि वह पीड़िता के इलाज की जिम्मेदारी ले रहे हैं। साथ ही पीड़िता के आगे के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उसकी शिक्षा का पूरा खर्च मुस्लिम समाज वहन करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में मुख्य सेवक भंडारा में मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद

इस दौरान अंजुमन इस्लामिया कमेटी के उपाध्यक्ष दानिश सिद्दीकी, हारून खान पम्मी, जनरल सेकेटरी हामिद अली, सचिव जमाल अहसान, रईस खान, कासिफ जाफरी, अरसी जमाल शनि, गुलरेज, सुहेल, फारुख सिद्दीकी, इरशाद हुसैन, नसीम अहमद, आसिम गुड्डू, यूसुफ खान, शाहनवाज अहमद, फैसल व समीर मौजूद रहे।

अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष ने बाहरी क्षेत्रों से आकर शहर का माहौल बिगाड़ने वालों का सत्यापन कराने की मांग की है। कहा कि बाहरी व्यक्ति किसी भी समाज का हो सत्यापन में यदि कोई गलत मिले तो उसे शहर से बाहर किया जाए। उन्होंने शहर के पर्यटन कारोबार को दोबारा पटरी पर लाने के लिए अमन चौन बनाए रखने की अपील भी की।

Ad Ad
Ad