nainital–ओवरलोड डंपर ने फिर बुझाया घर का चिराग, एक युवक की मौत, साथी गंभीर

लालकुआं। हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन विकास निगम के डिपो नंबर 5 के सामने वृहस्पतिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस भीषण दुर्घटना में नगर निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि मृतक की हालत देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 1 निवासी 35 वर्षीय इस्राईल अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हल्दूचौड़ से लालकुआं की ओर जा रहा था। रास्ते में साइड लेने के प्रयास में उनकी बाइक एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस्राईल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि मृतक इस्राईल के छोटे भाई की करीब तीन माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी थी। परिवार पर लगातार दोहरी त्रासदी के बाद गम का माहौल व्याप्त है।




