शेरनाला में स्कार्पियो बहने से बड़ा हादसा टला, नैनीताल पुलिस ने 10 लोगों की बचाई जान, घटना का वीडियो देखिए

“थैंक यू फॉर लाइफ” बोले यात्री, पुलिस बनी संकट की डोरी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी/चोरगलिया। जिले के शेरनाला क्षेत्र में सोमवार रात एक बड़ा हादसा टल गया जब अचानक उफान पर आए नाले में एक स्कार्पियो वाहन बह गया। गाड़ी में सवार 10 लोग पानी के तेज बहाव में फंस गए, लेकिन समय पर पहुंची चोरगलिया पुलिस टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

यह घटना रात करीब 12:30 बजे की है, जब स्कार्पियो (UK18 F 2000) में सवार लोग अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। चोरगलिया के जंगल क्षेत्र से गुजरते वक्त उन्होंने शेरनाला पार करने की कोशिश की, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और गाड़ी पलट गई।

यह भी पढ़ें 👉  Sartaj alam- पत्रकार सरताज आलम को हरेला पर्व पर किया गया सम्मानित (हल्द्वानी)

जानकारी मिलते ही चोरगलिया थाने के प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम में शामिल हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह, कांस्टेबल अकुंश चन्याल, मोहम्मद नाजिर, चालक दिनेश लाल और होमगार्ड दिनेश सिंह ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए सभी 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ठंडी सड़क से हल्द्वानी की गफूर बस्ती का लल्लू गिरफ्तार

रेस्क्यू किए गए यात्री (निवासी – जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश):

अमन कश्यप

चालक राहुल कश्यप

टीटू दिवाकर

मनीष लोधी

रमेश चंद्र

चंद्र सैन

अंकित कटियार

करन लोधी

रोहित कश्यप

अभिमन्यु

घटना की जानकारी परिजनों को भी तुरंत दी गई। रेस्क्यू के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और पुलिस को “रियल हीरो” बताते हुए धन्यवाद दिया।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने टीम की तत्परता, साहस और सेवा भावना की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

Ad Ad
Ad