#Mothersday पर नैनीताल पुलिस ने माताओं को दिया उपहार, दो माताओं को वापिस मिले खोये हुए लाल

ख़बर शेयर करें -

 

आज़ाद क़लम:- नैनीताल। #mothersday2022 पर माताओं को उनके बच्चो से वापिस मिलाकर उनके चेहरों पर नयी मुस्कान ला दी। 03 वर्ष का पुत्र माहिर यादव जो खेलते हुए घर से दूर चला गया तथा काफी ढूंढने के बाद ना मिलने पर जगदीप सिंह नेगी प्रभारी मंडी चौकी द्वारा पर उन्हें सकुशल बरामद कर उनकी माता स्वीटी यादव से वापस मिलवाया तथा एक अन्य मामले में डायल112 पर प्राप्त सूचना की एक 05 वर्ष की बच्ची दिशु जो अपने माता पिता से बिछड़ गई है। तब भोटिया पड़ाव पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची को वापिस उनकी माता बरखा से मिलवाया। नैनीताल पुलिस द्वारा की गई इस कार्य की जनता द्वारा प्रशंसा की गई और माताओं द्वारा मदर्स डे पर नैनीताल पुलिस से इस अनमोल उपहार को पाकर नैनीताल पुलिस को दिल से आशीर्वाद दिया।

Ad