नैनीताल पुलिस-दो दरोगा सस्पेंड, देर रात ताबड़तोड़ 28 तबादले

ख़बर शेयर करें -

विवेचना में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई

एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने 06 फरवरी 2025 को थाना भीमताल में पंजीकृत एक अभियोग की विवेचना में लापरवाही बरतने पर उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा (विवेचक, थाना भीमताल) को निलंबित कर दिया।
एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे भविष्य में अपने कर्तव्यों में कोई लापरवाही न बरतें और सभी अभियोगों की विवेचना में पूरी तत्परता से कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अपर उप निरीक्षक राजेन्द्र मेहरा का निलंबन

अपर उप निरीक्षक राजेन्द्र मेहरा (चौकी टी0पी0 नगर) को एक गंभीर मामले में अभियोग पंजीकृत न करने और लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। यह कार्रवाई आवेदक दिलीप सिंह अधिकारी की शिकायत पर की गई थी, जिसमें आरोप था कि उनके बेटे के साथ घटित दुर्घटना की शिकायत पर उचित कार्यवाही नहीं की गई।

एसएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शिकायतकर्ताओं के साथ शालीनतापूर्ण व्यवहार करें और किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करें। भविष्य में किसी भी शिकायतकर्ता के मामले में विलंब या लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani-आयुक्त दीपक रावत की जनसुनवाई में भूमि विवादों का हुआ तत्काल निस्तारण

स्थानांतरण आदेश: एसएसपी श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण किए

निरीक्षक श्री उमेश कुमार मलिक दृ प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल से प्रभारी निरीक्षक भवाली।
निरीक्षक श्री हेम चंद्र पंत दृ प्रभारी साइबर सैल से प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल।
उ0नि0 श्री मनोज सिंह नयाल दृ व0उ0नि0 द्वितीय थाना रामनगर से प्रभारी चौकी मंडी।
उ0नि0 श्री प्रेम राम विश्वकर्मा दृ व0उ0नि0 थाना भवाली से व0उ0नि0 द्वितीय थाना रामनगर।
उ0नि0 श्री अनिल कुमार दृ प्रभारी चौकी देखरेख थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव।
उ0नि0 श्री गौरव जोशी दृ प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से थाना हल्द्वानी।
उ0नि0 श्री शंकर नयाल दृ थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी हल्दुचौड़।
उ0नि0 श्री जगदीप सिंह नेगी दृ पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी टी0पी0 नगर।
उ0नि0 श्री भूपेंद्र सिंह मेहता दृ प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी मेडिकल।
उ0नि0 श्री विजय कुमार दृ पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी मंगोली।
उ0नि0 श्री मौ० आसिफ खान दृ थाना भवाली से व0उ0नि0 थाना भवाली।
उ0नि0 श्री रमेश चंद्र पंत दृ पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा।
उ0नि0 श्री सुशील चंद्र जोशी दृ पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा।
उ0नि0 श्री वीरेंद्र चंद दृ थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आर0टी0ओ0।
उ0नि0 श्री अविनाश मौर्य दृ प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी आम्रपाली।
उ0नि0 श्री श्याम सिंह बोरा दृ पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट।
उ0नि0 श्री सादिक हुसैन दृ थाना भवाली से थाना रामनगर।
उ0नि0 श्री कृपाल सिंह दृ प्रभारी चौकी हैड़ाखान से प्रभारी चौकी हीरानगर।
उ0नि0 श्री देवेंद्र राणा दृ पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी हैड़ाखान।
उ0नि0 श्री नीरज चौहान दृ थाना रामनगर से थाना बनभूलपुरा।
उ0नि0 श्री जगवीर सिंह दृ पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा।
उ0नि0 श्री बलवीर सिंह राणा दृ प्रभारी चौकी कुंवरपुर से प्रभारी चौकी हाइकोर्ट।
म0उ0नि0 रेनू सिंह दृ पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी।
म0 उ0नि0 बबीता दृ पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल।
म0 उ0नि0 सिमरन दृ थाना भीमताल से थाना हल्द्वानी।
म0 उ0नि0 निधि शर्मा दृ थाना बनभूलपुरा से थाना कालाढूंगी।
अ0उ0नि0 विजय सिंह राणा दृ पुलिस लाइन से थाना चोरगलिया।
अ0उ0नि0 कुआशा शर्मा दृ पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी।

Ad