नैनीताल पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 101 लोगों को उठाया
Azad Kalam हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो के तहत रामनगर क्षेत्र में सघन अभियान चलाया। यह अभियान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, हुड़दंग करने और बिना कारण सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ था। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 101 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उन पर 25,500 रुपए जुर्माना भी लगाया।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे एमपी फील्ड, रोडवेज, लखनपुर, पानी की टंकी खत्याड़ी, भवानीजंज, कोटद्वार रोड, बालाजी मंदिर के सामने सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर चेकिंग की। यहां सार्वजनिक स्थानों पर नशे में धुत, दोपहिया वाहनों से अव्यवस्था फैलाने और हुड़दंग करने वालों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस एक्ट 81 के तहत चालान किया गया, और काउंसलिंग के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
एसएसपी ने कहा कि जनपद में सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के पीछे उद्देश्य सड़क सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करना है। साथ ही, नशा और अव्यवस्था फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अभियान के दौरान विभिन्न पुलिस दलों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की आम जनता और परिजनों ने सराहना की।
टीमों का गठन और उनके नेतृत्व में कार्रवाईः-
प्रथम टीम- थानाध्यक्ष बनभुलपुरा नीरज भाकुनी, वउनि प्रथम मौ यूनुस, उनि भुवन चन्द्र जोशी, उनि सुनील धानिक, उनि राजकुमारी, पीएसी सहित अन्य पुलिस कर्मी।
द्वितीय टीम- क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेन्द्र भंडारी, एसएचओ अरुण कुमार सैनी, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा, वउनि द्वितीय मनोज नयाल, उनि तारा सिंह राणा, उनि जोगा सिंह, उनि रेनू, पीएसी सहित अन्य कर्मी।
तृतीय टीम- मेडिकल/देखरेख टीम के रूप में थानाध्यक्ष कालाढूगी पंकज जोशी, उनि धर्मेन्द्र कुमार, उनि गणेश जोशी, पीएसी सहित अन्य कर्मी।