नैनीताल : शोध छात्रा डॉ. नूपुर पांडेय को मिला यंग साइंटिस्ट आवर्ड

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर की भौतिक विभाग की शोध छात्रा डॉ. नूपुर पांडेय को 22 जून से 24 जून तक ग्राफ़िक एरा विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित यूकोस्ट (उत्तराखण्ड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी) कांग्रेस 2020-22 के सेमिनार में भौतिक विज्ञान के लिए सर्वश्रेठ यंग साइंटिस्ट अवार्ड दिया गया है। 22 जून से 24 जून तक चले तीन दिवसीय यूकोस्ट कांग्रेस 2020-22 का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।
डॉ. नूपुर पांडेय द्वारा विभागाध्यक्ष भौतिक विभाग, डीएसबी परिसर प्रो. संजय पंत के निर्देशन एवं दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के डॉ. एमएस मेहता के सह निर्देशन में अपना शोध कार्य संपन्न किया गया। इनके द्वारा अपने शोध की अवधि में 10 से अधिक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित किये गए है।
डॉ. नूपुर पांडेय को यंग साइंटिस्ट अवार्ड मिलने पर कुलपति प्रो. एनके जोशी, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो. ललित तिवारी, परीक्षा नियंत्रक प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रभारी लीगल सेल नवीन पनेरु, वरिष्ठ निजी सहायक- कुलसचिव प्रकाश चन्द्र पांडेय, डॉ. विनोद जोशी, महेश कुमार आदि द्वारा इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि