नैनीताल- गरमपानी के पास रोडवेज़ बस और डम्पर में टक्कर, चालक समेत इतने घायल

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम, नैनीताल। भवाली अल्मोडा राष्ट्रीय राजमार्ग गरमपानी के पास दोपाखी में सुबह नैनीताल से आ रही रोडवेज बस तथा अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरफ जा रहे डंपर में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में बैठे सभी यात्रियों की चीख पुकार निकल गयी। घटना के बाद बस में सवार 11 लोगो मे से चालक समेत 3 लोग घायल हुए। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपाखी के समीप नैनीताल से गोपेश्वर की तरफ जा रही रोडवेज बस और हल्द्वानी से डंपर में अचानक जोरदार भिडंत हो गई। भिडंत इतनी जोरदार थी कि बस का अलगा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand--हरिद्वार के आर्य नगर में जोरदार ब्लास्ट, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

 

घटना के बाद हाइवे में लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया और बमुश्किल हाईवे में यातायात सुचारू कराया गया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि रोडवेज बस में चालक तथा परिचालक समेत 9 यात्री सवार थे। जिसमें बस चालक और दो यात्री चोटिल हुए जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। साथ ही अन्य सवारियों को दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना किया।

Ad