नैनीताल:रोडवेज बस कंडक्टर ने छात्राओं से की छेड़छाड़ पहले की धुनाई फिर रिपोर्ट लिखाई

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:– मामला नैनीताल का है। पुलिस के मुताबिक डीएसबी परिसर की कुछ छात्राओं ने तल्लीताल डांठ पर तैनात पुलिस कर्मियों को बताया कि रोडवेज परिचालक ने उनके साथ छेड़खानी की। साथ ही उन्होंने शिकायती पत्र भी सौंपा। छात्राओं ने आरोप लगाया कि लंबे समय से बस कंडक्टर उनके साथ छेड़खानी और अभद्रता करता है। विरोध करने पर अगले दिन उन्हें बस में नहीं बैठाता जिससे उन्हें दूसरे वाहनों से कॉलेज आना पड़ता है। छेड़खानी की बात सुनकर लोगों ने बस अड्डे पर पहुंचकर कंडक्टर को पीट दिया। इस पर पुलिस बीच-बचाव कर किसी तरह बस कंडक्टर को भीड़ से बचाकर थाने ले गई जहां छात्राओं ने तहरीर सौंपी।
एसओ रोहिताश सिंह ने बताया कि छात्राओं ने पहले शिकायती पत्र सौंपा था लेकिन बाद में उन्होंने कार्रवाई नहीं करने की बात कही। इस पर पुलिस ने मुक्तेश्वर निवासी परिचालक के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है। सीओ विभा दीक्षित का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है।

Ad