नैनीताल-महज़ डेढ़ साल की उम्र में उठ गया था सिर से पिता का साया, पूजा ने संघर्षों से पाया मुकाम

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। लोक सेवा आयोग उत्तराखंड से गृह विज्ञान विषय में डा. पूजा शैलानी का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। कुमाऊं स्थित नैनीताल की बहू और गढ़वाल की बेटी डा. पूजा मूलरूप से चमोली जिले के पीपलकोटी स्थित सल्ला गांव की रहने वाली हैं। पूजा ने बचपन से ही बेहद संघर्षाें के बीच पढ़ाई पूरी की। महज डेढ़ वर्ष की आयु में सिर से पिता का साया उठ जाने के बाद उनकी मां आशा देवी शैलानी ने उन्हें मेहनत कर पढ़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की ब्रिटिशकालीन ऐतिहासिक जामा मस्जिद का दुष्प्रचार, मुस्लिम समाज में रोष

इसके बाद वह केंद्रीय विवि गढ़वाल से गृह विज्ञान में शोध पूरा करने वाली पहली शोधार्थी बनीं। जहां उन्हें डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की गई। डा. पूजा वर्तमान में देहरादून स्थित एक उच्च शिक्षण संस्थान में बतौर अतिथि शिक्षक तैनात हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता सितारे शैलानी, माता आशा देवी शैलानी, भाई-बहन तथा पति अक्षय कुमार को दिया है। डा. पूजा के पति अक्षय कुमार भी इतिहास विषय में रिसर्च कर रहे हैं।

Ad