नैनीताल जिले के नए पुलिस कप्तान ने संभाली कमान, बताई प्राथमिकता

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जनता को एक जिम्मेदार पुलिस व्यवस्था दी जाएगी। साथ ही महिलाओ की सुरक्षा, साइबर क्राइम, नशाखोरी महत्त्वपूर्ण विषय है। ऐसे मामलो में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital--अफीम की खेती करता मिला उप प्रधान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं नैनीताल में गंभीर होती जाम और अतिक्रमण की समस्या का भी उनकी ओर से पूरी तरह निस्तारण किया जाएगा। एसएसपी ने कहा की नैनीताल एक पर्यटन स्थल है जिसके चलते यहां पर सबसे अधिक ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है जो सबसे बड़ी चुनौती है जिससे निपटने के लिए कार्य किया जाएगा। बता दें कि एसएसपी नारायण प्रहलाद मीणा वर्ष 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे एसपी रुद्रप्रयाग, एसएसपी अल्मोड़ा, पुलिस अधीक्षक सीआईडी हल्द्वानी व पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी के पद पर नियुक्त रह चुके हैं। जिसके बाद अब उन्हें नैनीताल जिले में एसएसपी के पद का निर्वहन करने की जिम्मेदारी मिली है। इस अवसर पर एसपी जगदीश चंद्र पुलिस क्षेत्र अधिकारी संदीप लोन मौजूद थे।

Ad