नैनीताल का मौसम और हुआ खुशनुमा, जमकर हो रही है बारिश

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। सरोवर नगरी में आज प्रातः 3 बजे से सोमवार मौसम ने पिफर करवट बदली और मूसलाधार वर्षा के चलते शहर के नाले उफान में आ गए जिसके चलते नालों की गंदगी झील में समाने लगी और जगह-जगह रोड ऊपर मलवा कचरा देखा गया। मूलाधार वर्षा के चलते शहर में जगह जगह सीवर भी ओवरफ्लो हो गई जिसके चलते गंदगी बढ़ गई लोगों को दुर्गंध नहीं आवाज अभी करनी पड़ रही है। आज प्रातः से आसमान में बादल छाए रहे और बीच-बीच में सूर्य देवता भी दर्शन देते रहे और रुक रुक के वर्षा का पढ़ना भी जारी था।

यह भी पढ़ें 👉  होटल कारोबारियों के साथ बैठक में राज्यपाल ने पर्यटन को पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर ज़ोर दिया

फिलहाल मौसम का रुख समझ में नहीं आ रहा था। वैसे मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे खराब मौसम की चेतावनी दे रखी है। प्रातः 8 बजे तक वर्षा पड़ती रही और कुछ समय के लिए वर्षा रुकी फिर एकाएक पड़ना शुरू हो गई जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त रहा स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं बारिश में भीगते हुए स्कूल गए। और सोमवार को रुक रुक कर वर्षा का पढ़ना जारी रहा इस बीच सूर्य देवता भी नजर आए

Ad