naseeruddin shah….मैं 1962 का पास आउट हूं, मुझे स्कूल के अंदर जाना है…सेंट जोजफ के गेटकीपर को पता ही नहीं था सामने कौन हस्ती खड़ी है…
नैनीताल। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की लाइव अदाकारी स्कूल सेंट जोजफ कॉलेज के स्टेज में दिखी। उन्होंने शेक्सपियर की कहानी के जानदार डायलॉग बोलकर दिखाया कि वह रियल लाइफ में भी असल कलाकार हैं। इससे पहले उन्होंने चौंकाने वाली एंट्री देकर विद्यालय कर्मचारियों को चौंका दिया था। उन्होंने दो घंटे का समय विद्यालय में बिताया और कई यादों को ताजा किया। साथ में उनकी पत्नी रत्ना पाठक भी मौजूद थीं। मैं 1962 का पास आउट हूं, मुझे स्कूल के अंदर जाना है। विद्यालय गेटकीपर को जरा भी एहसास नही था कि उसके सामने कौनसी हस्ती खड़ी खड़ी है। वह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह थे। वह सुपर हिट फिल्म मासूम फिल्म की शूटिंग में भी अपने विद्यालय पहुंचे थे। मगर आज वह फ्री माइंड के साथ स्कूल पहुंचे थे।
उनके साथ मौजूद प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो व धर्मेंद्र शर्मा से मिलने पर उन्होंने यही कहा और स्कूल की यादें ताजा करने विद्यालय के कक्षाओं में घूमने लगे। स्कूल चेयर पर बैठे। डायनिंग हाल को निहारा। विद्यालय प्रांगण का चक्कर लगाया और फिर विद्यालय सभागार में पहुंच गए। कुछ देर बाद स्टेज में चढ़ गए और हाथ फैलाकर महान लेखक शेक्सपियर की कहानी के डायलॉग सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि अभिनय का शौक उन्हे बचपन से था, लेकिन तब स्कूल स्टेज में अदाकारी का मौका नहीं मिल पाया और आज उन्होंने अपनी मुराद पूरी कर ली।
इस कथन के साथ मुस्कराने लगे। ब्रदर पिंटो ने बताया कि वह कक्षा नौवीं तक यहां पड़े। 1962 में पास कैंब्रिज विश्व विद्यालय से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। तब यह विद्यालय कैंब्रिज विद्यालय से संबद्ध हुआ करता था। उन्होंने विद्यालय की खूब प्रसंशा की और कहा कि यह विद्यालय बच्चों के चहुमुखी विकास करने में डेढ़ सदी से अद्वितीय भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय की सिस्टर जेम्स शहीद अन्य लोग उपस्थित रहे।