नशा तस्कर लईक हलुवा चढ़ा बनभूलपुरा पुलिस के हत्थे, अब मुरादाबाद में बैठे बंटी की बारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नशे के इंजेक्शनों की खेप के साथ पुलिस ने एक और तस्कर को गिरफ्तार गया है। वहीं उसे संरक्षण देने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया तस्कर मुरादाबाद से नशे के इंजेक्शन लाकर यहां बेचने का काम करता था। पुलिस अब मुरादाबाद में बैठे नशा तस्कर को दबोचने की रणनीति बना रही है। बता दें कि दो दिन पूर्व बनभूलपुरा पुलिस ने कब्रिस्तान गेट के पास से एक महिला समेत तीन लोगों को नशे के इंजेक्शन की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन लोगों ने मलिक का बगीचा में रहने वाले लईक अहमद उर्फ हलुवा का नाम बताया था जिसके बाद पुलिस ने हलुवा को दबोचने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया। बीती रात पुलिस फाइनेंश कंपनी कर्मचारी से मारपीट के आरोपी आरिश को ढूंढने के लिए दबिश दे रही थी। इसी दौरान लाइन नंबर 18 में अल नमरा मैरिज हाल की बगल वाली गली से एक युवक संदिग्ध हालत में आता हुआ दिखाई दिया जिस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके हाथ मिले थैले की जब तलाशी ली गई तो उसमें नशे के इंजेक्शन बरामद हुए जिनमें ब्रूफ्रेन के 25 और एविल के 25 इंजेक्शन थे। पूछताछ में उसने अपना नाम लईक अहमद उर्फ हलुवा पुत्र. मो. रफीक अहमद निवासी मोहम्मदी चौक मौहम्मदी मस्जिद के पास बनभूलपुरा बताया। पुलिस ने उसे संरक्षण देने वाले फरीद अहमद उर्फ आशु पुत्र स्व. सगीर अहमद उर्फ लक्की टेलर निवासी इंदिरा नगर ठोकर और शहनवाज अंसारी उर्फ आनू पुत्र स्व. शमीम अंसारी निवासी मलिक का बगीचा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में हलुवा ने यह भी बताया कि वह नशे के इंजेक्शन मुरादाबाद से किसी बंटी नामक युवक से खरीदकर लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मुरादाबाद में बैठे नशा तस्कर बंटी को दबोचने की रणनीति बना रही है। पुलिस टीम म थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई संजीत राठौर, एसआई मनोज कुमार कां. मुन्ना सिंह, भूपेंद्र ज्येष्ठा, रिजवान अली, दिलशाद अहमद शामिल रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  Deepak Rawat: खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने पर आयुक्त नाराज, गुणवत्ता के साथ काम जल्द पूरा करने के आदेश