नैनीताल में कमिश्नर की भी नहीं सुनते नावचालक, ऐसे कर रहे सैलानियों की जान से खिलवाड़

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। पर्यटक नगरी नैनीताल में नैन बिना लाइफ जैकेट के नौकायन के मामले में कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत फटकार के बाद भी नौकचालक नहीं सुधर रहे हैं। रविवार को कई नाव चालक लाइफ जैकेट होने के बावजूद भी बिना जैकेट पहनाए नौकायन करते नजर आए।

बता दें कि बीते बृहस्पतिवार को कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान झील में बिना लाइफ जैकेट नौकायन होने पर ईओ अशोक कुमार वर्मा को जमकर फटकार लगाई। साथ ही निर्देश दिए कि झील में बिना लाइफ जैकेट नौकायन न हो। जिसके बाद नगर पालिका ने शुक्रवार को बिना लाइफ जैकेट नौक़ायन करने वालों के खिलाफ कारवाई कर शनिवार को लाइफ़ जैकेट वितरित की। लेकिन वहीं रविवार को जैकेट होने के बावजूद नाव चालक बिना जैकेट पहनाए कुमाऊँ आयुक्त के आदेशों की अवहेलना करते हुए बेझिझक नौकायन करते नजर आए। ईओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि टीम बनाकर सभी बोट स्टैंडों पर गश्त की जाएगी। जो नाव चालक बिना लाइफ जैकेट के पाया गया पालिका प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Ad