हल्द्वानी-लॉकडाउन की मोहब्बत में नेताजी का परिवार टूटकर बिखर गया, अब पुलिस से न्याय की मांग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में एक नेता के निजी जीवन ने उलटफेर का नया मोड़ लिया है। लॉकडाउन के दौरान एक युवती के साथ संबंध में उलझे नेताजी की जिंदगी अब बुरी तरह पटरी से उतर गई। प्रेमिका के बदलते रिश्ते और छोटे भाई के साथ विवाद के चलते नेताजी को न केवल परिवार से दूरी बनानी पड़ी, बल्कि वह आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। अब वह पुलिस से न्याय की मांग कर रहे हैं।

नेताजी, जो हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से एक राजनीतिक दल के सिंबल पर पिछला चुनाव लड़ चुके थे, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि लॉकडाउन के दौरान एक युवती के संपर्क में आ गए थे और दोनों के बीच रिश्ता कई साल तक चला। लेकिन बाद में प्रेमिका से विवाद हुआ और दोनों का संबंध टूट गया। इसके बाद उन्होंने विधायक पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और वह चुनाव हार गए। इस दौरान जिस पार्टी के सिंबल पर उन्होंने चुनाव लड़ा, वह भी बुरी तरह हारी और उनकी जमानत तक जब्त हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  फुटबॉल का गोल्ड केरल के नाम, उत्तराखंड ने दमदार प्रदर्शन से दिल जीते

तहरीर में नेताजी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रेमिका ने उनका छोटा भाई को प्रभावित किया, जिससे छोटे भाई ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। छोटे भाई ने उन्हें यह भी कहा कि वह अलग घर लेकर चले जाएं। कुछ समय बाद जब नेताजी ने भाई से घर मिलने की बात की, तो उसे जान से मारने की धमकी मिली। अब नेताजी अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहकर कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-स्मार्ट सिटी का डवलपमेंट देखकर गदगद हो गए मुख्यमंत्री धामी

नेताजी ने इस घटना को प्रेमिका की साजिश बताया और पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने पुष्टि की है कि तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

Ad