सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में नया मोड़! मुसेवाला की बहन से जांच एजेंसी की घंटों पूछताछ

सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की जांच जारी है। अब इस मर्डर केस में एक नया मोड़ आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में मूसेवाला की करीबी दोस्त, मुंहबोली बहन व मशहूर सिंगर अफसाना खान का नाम जुड़ता दिख रहा है। इस संबंध में एनआईए ने अफसाना खान से घंटों पूछताछ भी की है। कहा जा रहा है कि मूसेवाला को आने वाले धमकी भरे कॉल्स के बारे में अफसाना को जानकारी थी। बता दें कि अफसाना मशहूर सिंगर हैं और वह रियलिटी शो बिग बॉस 15 में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने 2012 में गायिकी की दुनिया में कदम रखा था, देखते ही देखते वह स्टार सिंगर बन गईं। 2020 में अफसाना के गाने ओ पता नहीं जी कौन सा नशा करता है, यार मेरा हर इक से वफ़ा करता है ने खूब धमाल मचाया था।
यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर-उत्तराखण्ड में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से हड़कंप, बहाने से बुलाया और गोली मार दी


