खुशखबरी: टोल के झोल से मिलेगी राहत, यहां जानिए क्या रियायत देने वाले हैं नितिन गडकरी
नई दिल्ली। जैसा कि ज़ाहिर है ही कि टोल के झोल से आपको भी कोफ्त होती ही होगी। सड़क पर चलने में जेब ढीली हो ऐसा कौन चाहता है भला। ख़ैर आपके लिए एक राहत भरी खबर है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि मै यह सुनिश्चित करता हूं कि देश के नेशनल हाईवे पर 60 किलोमीटर की दूरी में सिर्फ एक टोल प्लाजा होगा। 60 किमी के बीच में कोई दूसरा टोल प्लाजा है तो इसे अगले 3 महीनों में बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हम उन स्थानीय लोगों को पास देंगे, जिनके पास आधार कार्ड हैं। यह सुविधा टोल प्लाजा के पास रहने वालों को दी जाएगी।