अतिक्रमणः राहत देने के मूड में नहीं नगर निगम-प्रशासन, हल्द्वानी के इस बाजार में गरजी जेसीबी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अतिक्रमण के मामले में नगर निगम और जिला प्रशासन किसी भी तरह से कोई राहत देने के मूड में नहीं है। सोमवार को नगर निगम की टीम और जिला प्रशासन के अफसरों ने मय पफोर्स के तिकोनियो क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का मोर्चा संभाला। दोपहर बाद मय तामझाम के चलाए गए अभियान की शुरूआत तिकोनिया स्थित वर्कशॉप लाइन से हुई। जहां पर नगर निगम के अफसरों की देखरेख में निगम की जेसीबी ने कई अस्थाई कच्चे निर्माण, अतिक्रमण को ध्वस्त करने में ज़रा सी देर नहीं लगाई। इस दौरान बाजार क्षेत्र में खलबली मची रही। इस बीच कुछ दुकानदारों को इतनी राहत जरूर दी गयी कि उन्हें कल तक का समय और दिया गया है ताकि वे अपनी बात रख सकें। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने 7 अप्रैल को आदेश जारी कर वर्कशॉप लाइन से रेलवे बाजार होते हुए चोरगलिया रोड स्थित रेलवे फाटक तक अतिक्रमण को स्वयं अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी किया था। सोमवार को दोपहर बाद नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रे श्रचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स और नगर निगम के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ वर्कशॉप लाइन पहुंचे। यहां पर दुकानदारों ने पहले से ही अपनी दुकानों के शटर गिराए हुए थे। वर्कशॉप लाइन में पंकज उपाध्याय ने जेसीबी को हुक्म दिया कि जितने भी कच्चे अवैध निर्माण दिख रहे हैं उनपर जेसीबी चलाई जाए। यहां पर कुछ ही देर में कई कच्चे अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चला दिया गया। फुटपाथ जिसपर व्यापारियों ने अवैध कब्जा किया हुआ था उसे भी कब्जामुक्त कराया गया। साथ ही ठेले भी हटवा दिए गए। यह अभियान वर्कशॉप लाइन से आगे बढ़ा और प्रेम सिनेमा के पास पहुंचा जहां पर कई दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान को दीवार बनाकर हदबंदी कर रखी थी जिसपर निगम की जेसीबी चलाई गयी। इस दौरान खासकर उन लोगों को नहीं बख्शा गया जो तय बाजारी की पर्ची कटवाकर अवैध फड़ बनाए बैठे थे। यहां पर कुछ दुकानदारों को अफसरों ने आज तक का समय दिया अपनी बात रखने के लिए। यहां पर नगर आयुक्त को कई अनियमितताएं मिलीं जिनपर उन्होने नाराज़गी जताई और निगम अधिकारियों को इसपर काम करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि इससे आगे का अतिक्रमण अभियान कल से शुरू किया जाएगा। जो रेलवे बाजार होता हुआ चोरगलिया रोड रेलवे फाटक तक चलाया जाएगा।

Ad