हल्द्वानी-जिलाधिकारी ने कहा रजिस्ट्री पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं
हल्द्वानी। विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की सख्ती के बीच जमीन की रजिस्ट्री को लेकर चल रही भ्रांतियों के बीच डीएम वंदना सिंह ने साफ किया है कि रजिस्ट्री पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगी है। केवल रेरा के एक्ट पर शपथ पत्र देकर रजिस्ट्री करने वाले मामले में तहसील से एक परीक्षण रिपोर्ट लेने को कहा है। इस मामले में पूरी तरह भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। जन सुनवाई के उपरान्त मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम वंदना सिंह ने कहा कि जिले में किसानों को खेती की जमीन बेचने पर किसी प्रकार की न तो कोई रोक है और न ही ऐसा कोई आदेश दिया गया है।
खेती किसानी के लिए कोई भी कितनी भी जमीन खरीद सकता है। केवल प्राधिकरण द्वारा जांच में आई गौलापार और रामनगर क्षेत्र की कुछ कालोनियां जिनके खेत संख्या सहित जांच के निर्देश दिए गए थे। इन कालोनियों में रेरा के उल्लंघन होना पाया गया था, जिस पर जांच के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा प्रॉपर्टी डीलर अगर कालोनियां डवलप करते हैं तो उन्हें रेरा का अनुपालन करना होगा। उन्होंने कहा अवैध कालोनी के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। जांच में जिन स्थानों पर गलत शपथ पत्र पाए होंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।