अब प्लॉट ख़रीदकर क़ीमत बड़ने का इंतज़ार पड़ेगा भरी इतने साल में ज़मीन हो जाएगी सरकारी

आज़ाद कलाम नोएडा:- दिल्ली से सटे नोएडा में अब खाली प्लॉट्स पर बैठकर कीमतें बढ़ने का इंतजार करना भारी पड़ सकता है। नोएडा अथॉरिटी ने बड़ा फैसला लेते हुए उन सभी प्लॉट मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है, जिन्होंने वर्षों पहले जमीन तो ले ली, लेकिन उस पर अब तक कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। हाल ही में हुई 219वीं बोर्ड मीटिंग में अथॉरिटी ने तय किया है कि ऐसे प्लॉट जिन पर 12 साल से कोई कंस्ट्रक्शन नहीं हुआ, उनका मालिकाना हक (अलॉटमेंट) निरस्त कर दिया जाएगा। इस निर्णय का मकसद है — शहर की जरूरतों के अनुसार रिहायशी ढांचे को बढ़ावा देना और खाली पड़ी ज़मीनों के कारण धीमी हो रही विकास प्रक्रिया को तेज करना।
जमीन ली, पर निर्माण नहीं किया? अब पछताना पड़ सकता है
नोएडा अथॉरिटी का कहना है कि शहर में बड़ी संख्या में ऐसे प्लॉट हैं जिन्हें केवल इंवेस्टमेंट के मकसद से खरीदा गया, और फिर मालिकों ने वर्षों तक उन्हें यूं ही खाली छोड़ दिया — इस उम्मीद में कि रेट बढ़ेंगे और मोटा मुनाफा मिलेगा। लेकिन अब अथॉरिटी इस प्रवृत्ति को खत्म करने पर आमादा है। इससे न सिर्फ रियल एस्टेट सैक्टर में अनुशासन आएगा, बल्कि जिन लोगों को सच में रहने के लिए मकान चाहिए, उनके लिए भी विकल्प उपलब्ध होंगे।
