अब हल्द्वानी के इस इलाके में दिखा गुलदार, युवक पर झपटा, इलाके में दहशत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हरिपुर कुंवर सिंह गांव में सोमवार सुबह गुलदार दिखने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार कई बार दिखा गुलदार बाद में गेंहू के खेत में पहुंचा। ड्रोन वीडियो में वह स्पष्ट तौर पर चलता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद वह एक व्यक्ति पर झपटा भी। गनीमत रही कि हाथ के अलावा कहीं अन्य जगहों पर चोट नहीं आई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। स्थानीय युवक रितेश कुल्याल ने बताया कि एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला भी किया था। हमले में हाथ पर चोट आई है। जंगल से आया गुलदार गेहूं के खेतों में पहुंच गया। जिसके बाद गांव के किसी युवक ने खेतों के ऊपर से ड्रोन कैमरा उढ़ाया। वीडियो में गुलदार खेतों के बीच चलता हुआ भी दिखा। बताते चलें कि शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। फतेहपुर रेंज में छह लोगों की जान अब तक जा चुकी है।

Ad