अब “सैफ़ी”मारेगा मक्खी मुक्ति की राह आसान

आज़ाद कलम:- पंतनगर।जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र ने नवाचार की राह पर चलते हुए सैफी वेट मेड” कंपनी की स्थापना की है। कंपनी ने उनके दिशा-निर्देशन में फ्लाई एंड नामक ऐसा उत्पाद तैयार किया है जो मक्खियों को बिना किसी जहरीले केमिकल के नियंत्रित करता है। डेयरी, पॉल्ट्री, रेस्टोरेंट और घर हर जगह यह उपयोगी साबित हो रहा है। कृषि मेले में सैफी वेट मेड के स्टॉल पर मौजूद वेटरिनरी प्राध्यापक डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. रोशनी जोशी और साक्षी थपलियाल ने बताया कि यह पूरी तरह वर्सटाइल और नॉन- टॉक्सिक उत्पाद है। इसमें एक पतली स्ट्रिप तैयार की गई है जिस पर ग्लू लगाया गया है। मक्खी एक बार इस पर बैठ जाए तो चाहकर भी निकल नहीं सकती।
यह पूरी तरह हाइजीनिक और सुरक्षित है। इस स्ट्रिप को दरवाजे से छह फीट ऊपर बांधा जाता है। यानी ठीक उस जगह जहां मक्खियां बैठना पसंद करती हैं। इसका रंग उन्हें खाने के लिए आकर्षित करता है। जैसे ही वे इस पर बैठती हैं वहीं चिपक जाती हैं।


