अब खोखा फड़ लगाने वालों को सरकार देगी पचास हजार रुपये जानिए कैसे

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों की मदद के लिए और उन्हें दोबारा अपना काम शुरू करने के लिए ‘पीएम स्वनिधि योजना’  की शुरुआत की है. इस योजना के लिए सरकार सड़क किनारे दुकान लगाने वालों और छोटे व्यापारियों को 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक के लोन की सुविधा देती है.

बिना किसी गारंटी के मिलता है लोन

‘पीएम स्वनिधि योजना’ के तहत मिलने वाले लोन में किसी तरह के लोन गारंटी की जरूरत नहीं होती है. यह एक कोलेट्रल फ्री लोन यानी बिना गारंटी के फ्री बिजनेस लोन है. ऐसे में यह स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक शानदार स्कीम साबित हो रही है. इस लोन को स्ट्रीट वेंडर्स अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बार-बार ले सकते हैं. सबसे पहली बार में आपको 10,000 रुपये का लोन मिलता है. इस लोन का भुगतान आप हर महीने कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड को संवैधानिक वैधता दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला खारिज

लोन को चुकाने के लिए मिलता है इतना वक्त

बता दें कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस खास योजना में स्ट्रीट वेंडर्स को लोन  चुकाने के लिए पर्याप्त समय मिलता है. आप एक बार लोन लेने के बाद उसे 12 महीने यानी 1 साल में चुका सकते हैं. आप चाहें तो हर महीने की किस्त में इस लोन का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड आवश्यक रूप से होना चाहिए.

यह भी पढ़ें 👉  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा या नहीं...सुप्रीमकोर्ट ने दिया फैसला

पीएम स्वनिधि योजना के आवेदन का प्रोसेस

  • इस योजना के लिए आप किसी सरकारी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
  • आप बैंक में जाकर पीएम स्वनिधि योजना का फॉर्म फिर करें.
  • इसके साथ आधार की कॉपी दें.
  • इसके बाद बैंक आपके लोन को अप्रूव कर देगा.
  • आपको किस्तों में लोन के पैसे मिल जाएंगे.
Ad