अब यह व्यापारी व भाजपा नेता हुआ “हनी ट्रैप” का शिकार

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- यूपी के बरेली के प्रेमनगर में रहने वाला एक बड़ा व्यापारी नेता न्यूड हनी ट्रैप का शिकार हो गया।व्हाट्सएप पर युवती ने व्यापारी की न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर ली और पांच लाख की मांग की है।नहीं देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर डायल करने की धमकी दी।

प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले ये बड़े व्यापारी भाजपा के कार्यकर्ता भी है। उन्होंने बताया कि पिछले 16 जून से उनके पास एक लड़की ने व्हाट्सएप मैसेज कर रही थी। उन्होंने उससे पूछा कि क्या वो उन्हें जानती है, तो युवती ने कहा कि जान पहचान तो होती रहती है पहले बात तो करिए।इसके बाद युवती ने वीडियो कॉल पर नेकेड होने की बात कही।जिस पर व्यापारी नेता ने मना किया और नंबर को ब्लॉक कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  शराब के साथ शबाब की डिमांड, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री से सरकारी कर्मचारियों की शिकायत

वीडियो काल रिसीव करते ही न्यूड होने लगी युवती

उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद दूसरे नंबर से वीडियो कॉल आई और कॉल रिसीव करते ही युवती न्यूड होने लगी।इसके बाद उन्होंने कॉल काट दी और उस नंबर को भी ब्लॉक कर दिया। आरोप है कि युवती ने वह नेकेड वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर ली और एक दूसरे नंबर से पीड़ित को भेजी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को किया गिरफ्तार

साथ ही कहा कि अगर पांच लाख नहीं दिए तो वह उसे वायरल कर देगी।पीड़ित ने शनिवार को एसपी क्राइम से मिलकर एक तहरीर सौंपी है।साथ ही मामले में जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है।उधर, एसपी क्राइम ने पीड़ित व्यापारी की तहरीर साइबर सेल को फॉरवर्ड कर दी है तीन नंबर की जांच करने में जुट गई है।

Ad Ad
Ad