पैगम्बर मोहम्मद साहब का अपमान कर फंसी नूपुर शर्मा, भाजपा ने बयान जारी कर काटी कन्नी
आज़ाद क़लम- नई दिल्ली। ज्ञानवापी मुद्दे पर एक न्यूज़ डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करके बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा बुरी फंस गई है। अपने बयान के चलते उन्हें मुस्लिम समुदाय की करारी आलोचना का सामना करना पड़ा है। नूपुर के विवादित बयान से मचे बवाल को शांत करने के लिए बीजेपी ने नरम रुख अख्तियार किया है। पार्टी ने एक अधिकारिक बयान जारी कर कहा कि “भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है”. बीजेपी ने बयान में कहा, ‘पार्टी किसी भी धर्म के व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है.’ गौरतलब है कि पार्टी का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब अपने बयान के चलते नूपुर शर्मा चौतरफा घिरतीं नजर आ रही हैं।