ओह…..दिल क्यों नहीं पसीज़ा, मंदिर के पास लावारिस मिली अबोध बच्ची

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। नगर पालिका क्षेत्र के कठायतबाड़ा वार्ड में नर्सिंग मंदिर के पास सोमवार की सुबह करीब सात-आठ दिनों की एक अबोध बच्ची को लावारिस हालत में देखा गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मंदिर में पूजा करने गए लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद चाइल्ड हेल्प लाइन बागेश्वर की टीम भी अस्पताल पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  सबसे पहले हम यूसीसी लागू करने जा रहे हैंः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा ने जारी किया निकाय चुनाव का संकल्प पत्र

यहां बच्ची को डा. दिपाली मकवाना के देख रेख में अगले 24 घंटे के लिए रखा गया है। डा. मकवाना का कहना है कि बच्ची अभी स्वास्थ्य है। उसे दूध की आवश्यकता है। साथ ही ठंड से भी बच्ची को बचाना है। जिसके लिए उसे सुरक्षित वार्ड में रखा गया है। चाइल्ड हेल्प लाइन बागेश्वर की टीम ने बताया कि डॉक्टर की सलाह के बाद बच्ची को अल्मोड़ा शिशु सदन भेजा जाएगा। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पूछताछ कर रही है। हालांकि देर शाम तक बच्चा किसने रखा और क्यों रखा इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। जबकि इस प्रकार एक स्वास्थ्य बच्चे के छोड़ने से लोगों में कापफी चर्चा हो रही है।

Ad