अजी! बुरे हाल हैं इस शहर के, बरसात में निकल नहीं सकते, सड़कों पर चल नहीं सकते, जानिए किसने जताई हैरानी (हल्द्वानी)

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महानगर के मुख्य बाजारों में व्यापारियों को बेतहाशा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बाजारों में अतिक्रमण से लेकर जलभराव तक हो रहा है। जिसके समाधन के लिए व्यापारी कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाता है। रविवार को अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे तथा महामंत्री परविन्दर सिंह नागपाल डिंकी के नेतृत्व में नगर के विभिन्न बाजारों तथा क्षेत्रों का भ्रमण किया और व्यापारियों से मुलाकात की तो उन्हें मालूम हुआ कि व्यापारी वर्ग जलभराव की समस्याओं से जूझ रहा है। जलभराव का सीध असर कारोबार पर पड़ रहा है। जलभराव से सबसे ज्यादा नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड प्रभावित है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सुराज सेवादल ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

डिंपल पांडे ने बताया कि व्यापारियों के अनुसार जलभराव की वजह से लोग बाजारों में आने से कतराने लगे हैं। रात्रि में जलने वाली स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। बरसात के मौसम में रात्रि में सड़कों का मंजर भयावह होता है। डिंपल पांडे ने बताया कि शहर का व्यापारी वर्ग बिजली कटौती की समस्या से भी जूझ रहा है। इससे उसे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। डिंपल पांडे ने बताया कि भ्रमण के दौरान शहर की सड़कों पर कई स्थानों पर आवारा जानवरों के झुंड देखने को मिले। बड़े हैरानी की बात है कि नगर निगम और प्रशासन यह दावा करता नहीं थकता कि यहां गौशाला बनवाई है वहां गौशाला बनवाई है, आवारा पशुओं को उनमें रखा गया है लेकिन ज़मीनी हकीकत इन दावों से कोसो दूर है। सड़कों पर बेतहाशा आवारा जानवर अभी भी घूम रहे हैं, जिनकी वजह से आएदिन हादसे हो रहे हैं। कई लोग तो आवारा पशुओं की वजह से अपनी जान से हाथ धे बैठे हैं। महामंत्री परविंदर सिंह डिंकी ने बताया कि व्यापारी चाहते हैं कि शहर का सापफ सुथरा और हरा भरा बनाया जाए। इसके लिए अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल गंभीरता से काम करेगा। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष उमेश राणा, मोहम्मद इक़बाल हुसैन, शानू, इरशाद हुसैन सिद्दीकी, दीपक मेहरा इत्यादि मौजूद रहे।

Ad