Omg……नैनीताल में पड़ोसी के खूंखार पिटबुल डॉग ने बच्चे को पहुंचाया अस्पताल

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र निवासी एक बच्चे को पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने काट लिया। बच्चे के माता-पिता का आरोप है कि उनके बच्चे को पिटबुल कुत्ते ने काटा है, जो बेहद खूंखार नस्ल के माने जाते हैं। बच्चे को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार दिया गया है। वहीं बच्चे के पिता ने थाने में शिकायती पत्र देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, लॉग व्यू कंपाउंड तल्लीताल निवासी अनिल जोशी ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पड़ोसी ने पिटबुल नस्ल का कुत्ता पाला हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की ब्रिटिशकालीन ऐतिहासिक जामा मस्जिद का दुष्प्रचार, मुस्लिम समाज में रोष

बताया कि दो माह पहले भी उनके कुत्ते ने बेटे को काट लिया था। जिसके बाद उन्होंने कुत्ते को वहां से हटाने के लिए कहा, लेकिन पड़ोसी द्वारा ऐसा नहीं किया गया। जिसका नतीजा यह रहा है कि बुधवार को कुत्ते ने एक बार फिर उनके बेटे को काटकर जख्मी कर दिया। जिसके बाद बच्चे को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। कहा कि कुत्ता हटाने की मांग को लेकर पड़ोसी उनसे झगड़ा कर रहे हैं। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मामले में फिलहाल जांच की जा रही है।

Ad