omg…..साधु के वेष में ऐसा काम, नैनीताल में दो बाबा गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

भवाली। एसएसपी पंकज भट्ट के आदेशानुसार नशा मुक्त को लेकर जिले में चलाए जा रहे अभियान तेजी से चल रहा है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री सेवन के विरुद्ध एसपी डॉ जगदीश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल उमेश मलिक के निर्देशन में रविवार देर शाम चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार ने अभियान चलाया। देर शाम पुलिस ने सूचना के बाद बाबा के भेष में कैची के पास दो लोगो को चरस के साथ पकड़ा।

पुलिस जानकारी के अनुसार सत्यनारायण दास उर्फ दीपक सेन पुत्र रामअवतार दास, निवासी हाल पता रामगंज चोपड़ा आश्रम जयपुर राजस्थान, मूल पता ग्राम दोसा मोहल्ला व्यास थाना, जिला दौसा, अनिल दास उर्फ अनिल गौतम पुत्र भगवान शाही शर्मा निवासी हाल पता आश्रम रामगंज चोपड़ा जयपुर राजस्थान, मूल पता ग्राम डिग्गी मालपुरा थाना डिग्गी जिला टौंक राजस्थान के पास से 1 किलो 182 ग्राम चरस पकड़ी। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि सोमवार को दोनों अपराधियों को गिरफ्तार के खिलाफ धारा 8/20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज के न्यायालय भेजा जाएगा। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 2500 रुपए के आधिकारिक पुरस्कार की घोषणा की गई है। पुलिस टीम में खैरना चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार, कांस्टेबल प्रयाग जोशी, जगदीश धामी शामिल रहे।

Ad