OMG……..तो इसलिए बनाई जाती हैं पानी की बोतल पर ये टेड़ी मेड़ी लाइंस

ख़बर शेयर करें -

कभी आपने गौर किया कि पानी की जिस बोतल को आप खरीदते हैं उसका आकार आखिर कैसा है और उसे इस तरह से ही क्यों डिजाइन किया गया होगा। आपने देखा होगा कि पानी की बोतलों पर टेड़ी मेड़ी लाइंस बनी होती हैं। आप सोचते होंगे यह मात्र एक डिजाइन है सिंपल सा। इसके कोई मायने थोड़ी होंगे, लेकिन हम आपको बताते हैं कि उन लाइंस के मायने होते हैं और महत्वपूर्ण वजह होती है इन लाइंस को डिजाइन करने की। आपको हैरानी होगी कि अगर पानी की बोतलों पर ये लाइन नहीं डाली जाएं तो उसकी मजबूती नहीं रहती।

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video

बोतल पर बनी लाइंस उन्हें मजबूती प्रदान करती हैं। बता दें कि पानी के बोतलें हार्ड पलास्टिक से नहीं बनाई जाती हैं। बल्कि पानी के बोतलें बनाने के लिए हार्ड पलास्टिक की जगह सॉफ्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर पानी के बोतलों पर इन लाइंस को नहीं उभारा जाएगा, तो बोतलें आसानी से मुड़ जाएंगी। जिससे उसके टूटने और फटने का खतरा भी बना रहेगा। इसके अलावा पानी के बोतलों पर इन लाइंस को बनाने का एक और कारण है। पानी की बोतलों पर लाइंस इसलिए भी दी जाती हैं ताकि इसे पकड़ने पर अच्छी ग्रिप मिल सके। जिससे बोतल हाथ से फिसले नहीं और इसे आसानी से हाथ में पकड़ा जा सके।

Ad