Omg- तो शराब पीने से पहले इसलिए करते हैं चीयर्स, दिलचस्प जानकारी…..

शराब पीने से पहले चीयर्स करने की प्रक्रिया के बारे में कॉकटेल्स इंडिया यूट्यूब चैनल के संस्थापक संजय घोष उर्फ दादा बारटेंडर बेहद दिलचस्प बात बताते हैं। उनके मुताबिक, इंसान की 5 ज्ञानेंद्रियां होती हैं। आंख, नाक, कान, जीभ और त्वचा। जब शराब पीने के लिए लोग गिलास हाथों में उठाते हैं तो वे उसे सबसे पहले स्पर्श करते हैं। इस दौरान आंखों से उस ड्रिंक को देखते हैं। पीते वक्त जीभ से उस ड्रिंक्स का स्वाद महसूस करते हैं। इस दौरान नाक से उस ड्रिंक के एरोमा या सुगंध का ऐहसास करते हैं। घोष के मुताबिक शराब पीने की इस पूरी प्रक्रिया में बस कान का इस्तेमाल नहीं होता। इसी कमी को पूरी करने के लिए ही हम ‘चीयर्स’ करते हैं और कानों के आनंद के लिए गिलासों के टकराते हैं। माना जाता है कि इस तरह शराब पीने में पांचों इंद्रियों का पूरा इस्तेमाल होता है और शराब पीने का ऐहसास और खुशनुमा हो जाता है।
