हरिद्वार में शादी से इनकार करने पर सनकी आशिक़ ने उठाया खौफनाक कदम….

हरिद्वार: एकतरफा प्यार पागलपन की हद से गुज़र गया। आपा खो चुके आशिक ने शादी से इन्कार करने पर युवती का चेहरा चाकू से गोद डाला। बीचबचाव करने पर उसकी मां पर भी हमला किया।
युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरिद्वार के आन्नेकी गांव में एक युवती और उसकी मां घर पर अकेली थी तभी अंकुर निवासी निरगाजनी मुजफ्फरनगर उनके घर में घुस आया। साथ ही युवती के चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवती लहुलुहान हो गई और बेहोश होकर गिर गई। युवती की आवाज सुनकर उसकी मां बचाने पहुंची तो आरोपित ने उनके साथ मारपीट की। शोर सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे और मां-बेटी को बचाया।
सिरफिरा चाकू लेकर पड़ोसियों के पीछे भी दौड़ा तब घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस को पता चला है कि आरोपित अंकुर बहादराबाद में अपने रिश्तेदारों के घर पर रहता आ रहा है। सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करने के दौरान युवती से उसकी जान-पहचान हुई थी। काफी दिन से वह युवती पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती शादी से मना कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंकुर के गुस्से में बुरी तरह पागल था।
