नैनीताल-असहाय और बेघर लोगों की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की पहल पर प्रशासन ने उठाए कदम, नोडल अधिकारी तैनात

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल : कड़ाके की ठंड और शीतलहर की दस्तक के बीच जिला प्रशासन ने बेघर, असहाय और निराश्रित लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी नगर निकायों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान होकर सड़कों पर न सोए,यह प्रशासन की जिम्मेदारी है।

इसके तहत पूरे जिले में निःशुल्क कंबल वितरण, तथा धर्मशालाओं, रेनबसेरों, मुसाफिरखानों, चौराहों, रेलवे बस स्टेशन सहित सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जा रही है।

स्थाई और अस्थाई रेनबसेरे तैयार, सभी सुविधाएँ अनिवार्य

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-प्रेशर हॉर्न लगाने वाले अब हो जाएं सावधान, नैनीताल पुलिस ने 47 वाहनों के किए चालान

डीएम रयाल ने निर्देश दिए हैं कि सभी रेनबसेरों चाहे स्थाई हों या अस्थाई में, बिजली, पानी, बिस्तर , साफ-सफाई , और सुरक्षा..

जैसी व्यवस्थाएँ बिना किसी कमी के उपलब्ध कराई जाएँ। इसके साथ ही प्रशासन ने रेनबसेरों के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए हैं, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड में बेसहारा न रहे।

प्रत्येक नगर निकाय में नोडल अधिकारी तैनात

शीतलहर के दौरान सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने निम्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है-

नगर निगम हल्द्वानी – सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट

नगर पालिका नैनीताल – अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा

नगर पालिका रामनगर – अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी वनभुलपुरा रेलवे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए क्या रहा आज

नगर पालिका कालाढूंगी – अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार

नगर पालिका भीमताल – अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार

नगर पालिका भवाली – अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार

नगर पंचायत लालकुआं – अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत

इन सभी नोडल अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सभी तैयारियाँ पूर्ण कर शीतलहर से राहत सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी रयाल ने साफ कहा है कि ठंड किसी की जान न ले, प्रशासन इसका पूरा इंतज़ाम करेगा।
शीतलहर के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह कदम जनहित में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Ad Ad Ad
Ad