केवल पन्द्रह सौ रुपये जमा करें बदले में मिलेंगे 35 लाख जानिए कैसे

ख़बर शेयर करें -

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की कोई स्कीम लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बातएंगे, जिसके तहत आपको पूरे 35 लाख रुपये का फायदा हो सकता है. पोस्ट ऑफिस में आज भी निवेश को एक सेफ और बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. यहां पर गारंटीड रिटर्न के साथ में पैसे की भी सिक्योरिटी रहती है.

हर महीने करना होगा 1500 का निवेश
आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की जिस स्कीम के बारे में बताएंगे इसका नाम पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना  है. यह एक तरह की बीमा स्कीम है, जिसमें आपको हर महीने सिर्फ 1500 रुपये का निवेश करना होता है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे 35 लाख रुपये पा सकते हैं-

जानिए कैसे मिलेंगे 35 लाख?
अगर आप इस स्कीम में 19 साल से निवेश करना शुरू करते हैं और 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदते हैं तो आप 55 साल के लिए मंथली प्रीमियम 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा.

सरेंडर का भी है विकल्प
इसके अलावा ग्राहक 3 साल बाद इस पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं. इस पॉलिसी को इंडिया पोस्ट से ले सकते हैं. इसमें ग्राहकों को बोनस की सुविधा भी मिलती है. ग्राहकों को 65 रुपये प्रति 1000 रुपये का आश्वासन दिया था.आपको बता दें इस स्कीम में आपको 31 से 35 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा. इस स्कीम के तहत आप लोन भी ले सकते हैं. इसके अलावा लाइफ इंश्योरेंस का भी फायदा मिलता है, लेकिन आप पॉलिसी खरीदने के 4 साल के बाद ही लोन लिया जा सकता है.

Ad Ad
Ad