बड़ी खबर-भक्तों के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट, दर्शन करने पत्नी के साथ पहुंचे सीएम धामी-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा रहे उपस्थित

आज़ाद कलम-रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड की आज की सबसे बड़ी ये है कि बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल भगवान केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह 6.25 बजे खोल दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सत्पनीक मौजूद रहे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा भी उपस्थित थे। पहले दिन दर्शनों के लिए 15 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ धाम व यात्रा पड़ावों पर पहुंच चुके हैं। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि केदारनाथ दर्शन को आने वाले किसी भी यात्री को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के सफल संचालन के लिए अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता, सेवाभाव एवं आपसी समन्वय के साथ करें। तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने को कहा। यात्रा मार्ग से धाम तक पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही वाटर एटीएम बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में शौचालयों की संख्या बढ़ाने को कहा। साथ ही इनकी साफ.सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही उनकी पत्नी गीता धामी भी बाबा केदारनाथ धाम पहुंची और पूजा की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं बाबा केदार से प्रार्थना करता हूं कि यह यात्रा सफल रहे और सभी यात्री स्वस्थ्य व सुरक्षित रहें। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी कपाट खुलने के समय धाम में मौजूद रहे।


