खुलासाः हल्द्वानी में चोरियां करने वाले यूपी के दो शातिर चोर गिरफ्तार, इतने जेवरात बरामद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामना भी बरामद किया गया है। इनके दो साथी पफरार हैं जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मार्च महीने में मुखानी में अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटना हुई थी जिनका खुलासा करने के लिए पुलिस की तीनों टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने चोरी की धर पकड़ के लिए जहां अने मुखबिर तंत्र का सहारा लिया, वहीं क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। एसएसपी ने बताया कि चोरों का सुराग लगाने के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिसके बाद पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani---बैंकट हॉल वाले ध्यान दें, मनमानी नहीं चलेगी, नोटिस के साथ पुलिस की चेतावनी

जिस पर पुलिस ने दो लोगों को कालाढूंगी रोड पर भाखड़ा पुल से धर दबोचा। उनके पास से सोने और चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। पकड़े गए शातिर चोरों में सैयद मो. एहसान पुत्र स्वं. सैयद उस्मान निवासी खदरा थाना हसनगंज लखनउ और कासिम पुत्र कादिर निवासी भदेवा सीतापुर बताया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शतिर अपराधियो ने बताया कि वह रात 9 बजे से 11 बजे तक जिन घरों की लाइट बंद रहती थी, उन घरों की रेकी करते थे जिसके बाद रात में एक से डेढ़ बजे के बीच घरों का ताला तोड़कर घरों से नगदी, सोने के आभूषण चुराए जाते थे। पूछताछ में भी पता चला है कि चोर इतने शातिर हैं कि जन घरों में सीसीटीवी लगी रहती थी उसकी डीवीआर भी चोरी कर ले जाते थे। एसएसपी ने चोरी की वारदात का खुलासा करने पर पांच हजार रूपया पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत

चोरी का खुलासा करने वाली टीम में एसओ मुखानी दीपक सिंह बिष्ट, एसअसई संजय कुमार, एसआई कृष्णा गिरी, कां. नरेन्द्र राणा, चन्दन सिंह नेगी, जितेन्द्र कुमार, विरेन्द्र चौहान, ललित सती, इसरार नबी, इसरार अहमद के अलावा एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, किशन सिंह, अनिल गिरी, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत थे।

Ad